प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की बैठक 6 अक्टूबर को हजारीबाग स्थित परिषद सदन में आयोजित किया गया। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के स्टैंड पर आपसी परामर्श किया गया।
जानकारी के अनुसार बैठक में चुनाव घोषणा पत्र के अध्यक्ष बंधु तिर्की सदस्य, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव तथा मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य डॉक्टर एम तौसीफ मुख्य रूप से शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में परामर्श देने के लिए हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, राकेश ठाकुर, सुबोध अग्रवाल, बार एसोसिएशन के सतीश सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टर संजय कुमार, फुटपाथ दुकानदार संघ के राजेश गुप्ता, नगर निगम क्षेत्र से मनोज नारायण भगत, इको जोन से मुखिया कुमारी बलखा, शिक्षा वित्त प्रकाश कुमार, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी सहित समाज के अलग-अलग वर्ग के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी पलामू से आज उत्तरी छोटानागपुर के हजारीबाग पहुंची है, जहां कई महत्वपूर्ण परामर्श आया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के कॉपी और किताब को जीएसटी से मुक्त कराना, व्यापारी वर्ग को सुरक्षा, आदिवासियों का जमीन का म्यूटेशन और रसीद, इको सेंसेटिव जोन में से 218 गांव को मुक्त करना, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, एयरपोर्ट को सर्विस प्लान से जोड़ना, प्रतियोगिता परीक्षाओं को समय पर लेना और बेरोजगारों को रोजगार देना आदि प्रमुख है।
तिर्की ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को हम विचारोपरांत कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। हम ऐसा कोई वादा नहीं करेंगे, जिसको पूरा नहीं किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने वादों पर सरकार बनने के बाद 6 महीने में सोशल ऑडिट भी करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्ना सिंह, बिनोद कुशवाहा, डॉ आर सी मेहता, एनजीओ से निसार खान, रेणु कुमारी, दिनेश मेहता, मनिषा टोप्पो, गुड्डु सिंह, अल्पसंख्यक के साजिद अली खान, परवेज अहमद, रंजीत यादव, नरसिंह प्रजापति, ओम प्रकाश, कोमल कुमारी, दिलीप कुमार रवि, अनिल भुईंया, विजय कुमार सिंह सहित जिला कांग्रेस के कई नेता व् कार्यकर्ता उपस्थित थे।
73 total views, 1 views today