विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष 9 फरवरी को दर्शन के लिए गोमियां के काली मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभायेंगे।
जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद 9 फरवरी को बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित वार्षिक माघी काली पूजा को लेकर दर्शन के लिए काली मंदिर पहुंचे और मां काली का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर सचिव ने आयोग अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार ने उम्मीद और विश्वास जताते हुए बड़ी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे उस उम्मीद पर खरा उतरने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि अब मुझे जब यह दायित्व मिला है तो शुद्ध रूप से धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के रहिवासियों के लिए मां काली से सुख शांति की कामना की। मौके पर आदित्य पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, अमित पासवान, मो. असलम सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
169 total views, 1 views today