पहले दिन बीस वरिष्ठ नागरिकों को दिया गया कोरोना का टिका
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट (Hospital Tenughat) मेंं 12 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन देने की शुरुआत की गई। पहले दिन 20 वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन दी गई।
इस अवसर पर डॉक्टर शंभू कुमार (Doctor Shambhu Kumar) ने पत्रकारों को बताया कि वैक्सीन सोमवार से शुक्रवार तक वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी। गंभीर रूप से ग्रसित वैसे लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष है या उससे अधिक है उन्हें भी वैक्सीन देने का प्रावधान है। वैक्सीन लेने के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। साथ ही रंगीन आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। वैक्सीन लेने के उपरांत वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति डॉक्टर के निगरानी में रहेंगे। अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन ने आम लोगों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन लेकर इसका लाभ उठावे। वैक्सीन की व्यवस्था नि:शुल्क है। इस कार्य में अनुमंडलीय अस्पताल कर्मी राजकुमार महतो, अंजू कुमारी सिन्हा, संजय कुमार, राजन कुमार वर्मा, लीली कुजुर, निशा कुमारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
435 total views, 1 views today