फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला मुख्यालय के विवेक-विहार मुहल्ला के संत पाल विद्यालय के समक्ष बीते 26 जनवरी को विद्युत पोल में भीषण आग लग गयी। पोल पर आग लगने से झंडोत्तोलन को पहुंचे स्कूली बच्चों के बीच घंटे भर अफरा तफरी मची रही। बच्चे एवं राहगीर ईधर- उधर भागकर जान बचाते रहे। वाहन रूकने से सड़क जाम का नजारा उत्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस की सुबह आग लगने की सूचना देने के लिए विद्युत विभाग के न कोई कर्मी और न ही अधिकारी फोन उठा रहे थे। पोल की आग की लपेटे बढ़ती गई। स्कूल के शिक्षकों ने किसी तरह से बच्चे को कैंपस में बंद कर सुरक्षित किया। इसके बाद बिजली काटी गई। फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया।
इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। तब कहीं जाकर रहिवासियों ने राहत की सांस ली। हालांकि तबतक स्टेक समेत चारों तार जलकर गिर गया। जिससे आसपास के महल्ला का विधुत बाधित हो गया।
इस संबंध में भाकपा माले के स्थानीय नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते 25 जनवरी को विवेक- विहार मुहल्ले में इंसुलेटेड वायर लगाया जा रहा था। देर शाम तक कार्य जारी था।
फिर विद्युत चालू हुआ तो वोल्टेज फलक्चुयट कर रहा था। इससे कुछ गड़बड़ी की आशंका थी। मिस्त्री को इससे अवगत भी कराया गया, लेकिन गणतंत्र दिवस का बहाना बनाकर 27 जनवरी को सब कुछ ठीक कर देने का वादा कर चले गये। जिससे यह घटना घटित हुआ है।
144 total views, 2 views today