प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं काशी से पधारे रामलीला टीम द्वारा पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक पर रामलीला के विभिन्न चरित्र का मंचन किया जा रहा हैं। इसी सन्दर्भ में 27 मई की संध्या रामलीला के चतुर्थ रात्रि नाट्य मंचन के दौरान परशुराम लक्ष्मण संवाद एवं श्रीराम-सीता विवाह प्रसंग का सफल मंचन किया गया।
इस अवसर पर रामलीला मंडली के मझे हुए कलाकारों ने श्रीराम द्वारा शिव धनुष के तोड़े जाने के उपरांत क्रोध से कांपते परशुराम एवं लक्ष्मण के बीच हुई गरमा गर्म संवाद, प्रभु श्रीराम द्वारा अपनी अवतार का परिचय देना तथा प्रभु श्रीराम एवं जनक जननी माता सीता के विवाह दृश्यों का मंचन देख उपस्थित हजारों श्रद्धालु दर्शक भाव विभोर हो उठे।
बताया जाता है कि रामलीला के बीच में हीं मंच पर श्रद्धालु माताएं साड़ी सेट, श्रृंगार सामग्री सहित अर्थ चढ़ावा भेट किए। इस दौरान यहां दर्शक दीर्घा खचाखच भरा रहा। बीच बीच में जय श्रीराम के नारो से वातावरण गुंजायमान होता रहा।
293 total views, 1 views today