ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में चल रहे पांच दिवसीय चलचित्र, रंगमंच, मीडिया एवं सृजनात्मक साहित्य लेखन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के चौथे दिन 22 मार्च को कविता मंचन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में डॉ विजय यादव द्वारा लिखी गई कविता अधूरी कहानियां एवं चलो गांव की ओर से कुछ गंभीर एवं चुनिंदा कविताओं को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन किया गया। जबकि 23 मार्च की संध्या विद्यालय परिसर के प्रेक्षागृह में नाटकेतर साहित्य की प्रमुख विधाएं -कविता का मंचन होगा। जिसमें करीब साठ से अधिक छात्र, छात्रा एक साथ मंच पर दिखाई देंगे।
सभी छात्र -छात्राएं इन पांच दिनों में जो भी सीखे हैं, उसका प्रदर्शन मंच पर करेंगे। जिसमें कुछ प्रमुख कविता नाट्य निर्देशक एवं देश के युवा कवि, लेखक, रंग अभिनेता की कविताओं का मंचन होगा।
प्रमुख रूप से नारी अस्मिता, नक्सलवाद की समस्या अधूरी कहानियां, पेट की आग बुझती नहीं, बगीचे में इत्यादि प्रमुख रचनाओं का मंचन देखने को मिलेगा।
इस संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार का कहना है कि डॉ विजय यादव जो खुद भूतपूर्व नवोदयन है, उनका यह एक अनूठा प्रयोग है, जिसने अपने हुनर से बच्चों में अभिनय प्रतिभा को जागृत कर रहे हैं। हम सभी उनकी रचनाओं का मंचन देखने हेतु अत्यंत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम का 23 मार्च को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
82 total views, 1 views today