अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर महाप्रबंधक ने किया नमन
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के रेल प्रेक्षागृह में 17 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान विभागाध्यक्षों व उच्चाधिकारियों सहित यूनियन, एससी/एसटी एशोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवनी पर आधारित एक नाटक का भी मंचन किया गया जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा काफी सराहा गया।
सोनपुर मंडल कार्यालय में भी मनायी गयी जयंती
सामाजिक न्याय एवं समरसता के पुरोधा, भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती सोनपुर मंडल कार्यालय में 17 अप्रैल को मनाई गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।
यहां मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बाबा साहब द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को याद किया एवं कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर एक प्रखर समाज सुधारक एवं कानूनविद थे। उन्होंने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए जो सफलता प्राप्त की वह प्रत्येक आमजन के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी), मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित सभी अधिकारी, एसोसिएशन के सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विदित हो कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को आयोजित किया जाता है, परंतु यदि इस तिथि को किसी प्रकार का अवकाश हो तो जयंती समारोह अगले कार्य दिवस में मनाया जाता है। इसे लेकर हीं यहां उक्त जयंती मनाया गया था।
189 total views, 1 views today