प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में कतरास स्थित बीसीसीएल जनरल अस्पताल (BCCL General Hospital) प्रांगण में 16 जनवरी को महिला एवं बाल संरक्षण थाना का उद्घघाटन धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
महिला एवं बाल संरक्षण थाना के उद्घघाटन के अवसर पर एसएसपी कुमार ने कहा कि काफी कोशिशों के बाद कतरास में यह जगह मिला, जहां महिला थाना खोला जा सका है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित उनके परिवारिक विवाद को सुलझाने का काम पुलिस करेगी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में धनबाद में एकमात्र महिला थाना हुआ करता था, जिसमें काफी लोड महसूस किया जाता था। इसे लेकर वर्ष 2016 में महिला थाना स्थापित करने के प्रस्ताव की पहल किया गया था। जिसको आज धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि इस थाने से महिलाओं को उचित न्याय मिलेगा।
ग्रामीण एसपी रेशम रमेशन ने कहा कि बहुत सारे मामले महिलाओं का आता था, जिसपर वे समय नहीं दे पाते थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में महिला थाना होने से यहां के महिलाओं की समस्या दुर होगी। महिला थाना प्रभारी होने से महिलाएं बेहिचक अपनी बात को रखते हैं। जिससे तुरंत पुलिस समाधान करती है।
समाधान नहीं होने पर एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर कानूनी प्रक्रिया में लाया जाता है। मौके पर एसपी मनोज स्वर्णकार, डीएसपी निशा मुर्मू, बीसीसीएल एरीया 4 के महाप्रबंधक ए के सिंह, पुलिस की आवाज ऑल इंडिया के धनबाद जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर सौरभ प्रकाश, मो शहाबुद्दीन अंसारी, डॉ उमाशंकर सिंह, डॉक्टर आशा मिश्रा, ह्युमैन राइट्स के शिल्पी शर्मा, गौरव शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today