युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। आरसीपीएम फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (RCPM Films limited) के बैनर तले बनने जा रहीं पारिवारिक व मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म पिया तोहसे पिरितिया हमार के लिए अभिनेत्री सृष्टि उत्तराखंडी अनुबंधित की गई। फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा ने पूर्व राज्य मंत्री अच्छेलाल सोनी, संगीत निर्देशक नौशाद खान व नौशाद अली राहत की उपस्तिथि में अभिनेत्री सृष्टि उत्तराखण्डी को अनुबंधित किया।
इसे लेकर अभिनेत्री सृष्टि ने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व उपस्थित सख्सियतों का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि वे फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फ़िल्म के निर्माता रवि चौधरी व राज कुमार ने बताया कि फ़िल्म को लेकर निर्देशक संदीप मिश्रा पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन प्लानिंग जारी हैं। उम्मीद हैं बहुत जल्द ही शूटिंग शूरू किया जाएगा।
पिया तोहसे पिरितिया हमार के निर्देशक संदीप मिश्रा ने कहा कि कहानी को देखते हुए अभिनेत्री सृष्टि को फ़िल्म के लिए अनुबंधित किया गया हैं। दर्शकों को उनका एक अलग किरदार देखने को मिलेगा। जो उनकी बाकी फिल्मों से काफी अलग हैं। सृष्टि उत्तराखण्डी की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। जो बहुत जल्द बड़े चैनल पर रिलीज की जाएगी।अभी तक फ़िल्म के लिए जीत रस्तोगी, सत्येंद्र सोनू आदि कलाकारों को अनुबंधित किया जा चुका हैं। जबकि,अन्य कलाकारों का चयन जारी हैं। फ़िल्म के कैमरामैन अफजल अंसारी व आरिफ हुसैन, पीआरओ कुमार युडी हैं। जबकि,फ़िल्म में गीत संगीत नौशाद खान एंड ब्रदर्स का हैं।
349 total views, 1 views today