एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। चिर प्रतिक्षित श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ 30 मार्च को जलाराम मंदिर समिति द्वारा झारखंड की राजधानी रांची के डांगर टोली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू शोभा यात्रा में शामिल हुए।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के हरिष दोशी उर्फ राजु भाई ने बताया कि 30 मार्च की सुबह नौ बजे देव मंदिर डंग्राटोली चौक से भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस शोभायात्रा में कथावाचक मोहित भाई राज्यगुरु एवं गुजरात प्रांत से आएं 12 अन्य ब्राह्मण का सान्निध्य में कथावाचन किया गया। इस कथा का आयोजन नवनिर्मित श्रीजलाराम मंदिर समिति गुजराती समाज रांची द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य, सम्मानित सदस्य यथा रामजी भाई पटेल, छगन भाई पटेल, हरि भाई पटेल, जेठाभाई पटेल, बिनोद, प्रभुलाल पटेल, राजेश चौहान, आनंद मानेक, पंकज ठक्कर, हरिश जोशी (राजू भाई), निलेश चौहान, मुकेश चोटलिया, कुनाल टाक, अनुराग पटेल, हेमन्त पटेल, विजय पटेल, शरद पटेल, मंगला बेन, जेशु बेन, भारती बेन, चंचल बेन, रंजिता बेन, रीचा बेन आदि शामिल थे।
कथावाचन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक किया गया। कथावाचन का आनंद अनेकानेक श्रधालुओं एवं श्रोताओं ने लिया। इस कथा का मुख्य उद्देश्य रांची में जलाराम मंदिर एवं राम दरबार का निर्माण बताया गया। इस कथा का सीधा प्रसारण स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल से वक्ता मोहितभाई राज्यगुरु के यूट्यूब से भी किया गया। कथा का समापन आगामी 5 अप्रैल को होगा।
47 total views, 1 views today