श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से लोक, परलोक दोनों सुधारते हैं-जगद्गुरु रंगनाथाचार्य

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर स्थित संकट मोचन मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के प्रथम दिन 3 मार्च को पूज्य कथावाचक जगद्गुरु रामानुजाचार्य रंगनाथाचार्य जी महाराज का कथावाचन किया गया।

कथावाचन के क्रम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य रंगनाथाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से लोक और परलोक दोनों सुधरते हैं। जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के समावेश होने के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। जहां भी भागवत होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र नकारात्मक प्रवृत्तियों से मुक्त होकर सकारात्मक उर्जा से भर जाता है।

उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के अठारह पुराणों में से एक श्रीम‌द्भागवत पुराण हिंदू समाज का सर्वाधिक आदरणीय पुराण है। कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में वेदों, उपनिषदों तथा दर्शन शास्त्र के गूढ़ एवं रहस्यमय विषयों को अत्यंत सरलता के साथ निरुपित किया गया है। सैकड़ों वर्षों से यह पुराण हिन्दू समाज की धार्मिक, सामाजिक और लौकिक मर्यादाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। भागवत कथा सुनने से मन को असीम शांति मिलती है।

इस ग्रंथ में जीवन की सभी समस्याओं का उत्तर छिपा है। भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, अजय अजामिल और राजा परीक्षित की कथाएं हमें विपरीत परिस्थितियों में भी धर्म और भक्ति के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि कलियुग में केवल हरि-स्मरण और भागवत कथा ही जीव को प्रभु के समीप ले जाता है।

महाकुंभ में कुछ पत्रकारों की गतिविधियों पर जगद्गुरु ने व्यक्त किया क्षोभ

कथावचन के दौरान जगद्गुरु रंगनाथाचार्य ने बीते माह महाकुंभ में कुछ पत्रकारों के गतिविधियों पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की साधु-संतों की परंपरा एवं उनके त्याग-तपस्या को न दिखाकर मोनालिसा एवं आईआईटियन बाबा को दिखाकर भारतीय छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। विरोधियों के लाख विरोध के पश्चात भी करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का कुम्भ सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। यही सनातन की शक्ति है।

कथा का प्रारंभ श्रीभारती वेद-विद्या गुरुकुलम के आचार्य रौशन पांडेय एवं विद्यार्थियों ने सस्वर वेद पाठ कर एवं भागवत आरती करा कर किया गया। आज के कथा में यजमान धर्म जागरण के प्रांत सांस्कृतिक प्रमुख संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह एवं प्रान्त संयोजक विजय यादव तथा कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार सिंह, प्रसिद्ध लेख़क मिथिलेश कुमार सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक डॉ आशुतोष कुमार, भाजपा नेता लाल बाबू कुशवाहा, नरेश सिंह, डॉ त्रिभुवन झा, उमेश राय, चंद्रबाबू नायडू, संत रविदास, अरुण सिन्हा, संजीत कुमार, मनीष कुमार, दिव्यांशु गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *