अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर के साधु गाछी स्थित दक्षिण भारतीय परंपरा के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर में 14 जनवरी को श्रीगोदा रंगनाथ विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोनपुर के श्रीगजेन्द्र मोक्ष मंदिर में चल रहे मां गोदाम्मा के उत्सव में विवाहोत्सव की रस्म निभाने के समय परंपरा अनुसार फल, मेवा, श्रृंगार का सामान, वस्त्र आदि अर्पित किए गए। इस अवसर पर मां गोदम्मा के दिव्य दर्शन पाकर श्रद्धालु अभिभूत हो गए।
विवाह उत्सव के समय मां गोदाम्मा घूंघट धारण किए अपने मंदिर से निकलीं तथा शेषशायी भगवान विष्णु के समक्ष पहुंचीं। जहां जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने भगवान विष्णु की माला उनको पहनाई। नौलखा मंदिर में मां गोदाम्मा (लक्ष्मी) का विवाह उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया।
जानकारी के अनुसार धनुर्मास के अन्तिम दिन उनका विवाह भगवान रंगनाथ (विष्णु) के साथ होता है। विवाहोत्सव में दर्जनों श्रद्धालु माताएं, बहन ,भाई, बंधु शामिल हुए। इस बार भी विवाहोत्सव को पारंपरिक रूप से मनाया गया।
देर शाम मंदिर में भगवान गोदारंगमन्नार की शोभायात्रा निकाली गई। वर-वधु वैकुंठ द्वार से होते हुए भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर में विराजित हुए। मान्यता है कि धनुर्मास में लक्ष्मीस्वरूपा माता गोदांबा भगवान रंगनाथ को पति रूप में प्राप्त करने के लिए व्रतशील रहती हैं। मास के अंत में भगवान रंगनाथ का विवाह माता गोदांबा के साथ होता है।
उपर्युक्त अवसर पर देवस्थानम के प्रबंधक नन्द कुमार बाबा, मन्दिर कमिटी के मीडिया प्रभारी समाजसेवी लालबाबु पटेल, दिलीप झा, फुल झा, मन्दिर के मुख्य पूजारी मुकेश पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today