प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीश्री रुद्राभिषेक रविपुष्य शुभ मुहूर्त के बारे में आचार्य रामधाम शरण उर्फ गौर बाबा एवं पंडित निखिल तिवारी (Pandit Nikhil Tiwari) ने अपना मत व्यक्त किए हैं। उन्होंने आगामी 8 अगस्त को सर्वाथ सिद्धि योग बताया है।
जानकारी के अनुसार आगामी 8 अगस्त की संध्या 6.40 तक अमावश्या तिथि, पुष्य नक्षत्र दिन के 9.46 तक है। सर्वाय सिद्धि योग, शिव वास-गौरी सानिद्धो, श्री शनि जयंती तथा राहुकाल संध्या 4.30 से संध्या 6 बजे तक है। यानि उस दिन 8 अगस्त को महा रुद्राभिषेक रविपुष्य मुहूर्त उत्तम है।
242 total views, 2 views today