पाहेपुर में श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ प्रारम्भ

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर प्रखंड (Samastipur Block) केे शम्भूपट्टी पंचायत के पाहेपुर स्थित काली मंदिर प्रांगण में 23 मार्च से “श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ” प्रारम्भ किया गया। इसके प्रारम्भ होते ही समूचे गांव का वातावरण भक्तिभाव से गूंजने लगा। गांव की महिलाएं तथा पुरुष पूरी तन्मयता के साथ यज्ञ के अनुष्ठान में लीन हो गए।
यज्ञ प्रारम्भ होने के पूर्व गांव की 151 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। वैदिक ￰मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञाहूति दी गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अष्टयाम यज्ञ के ब्यास ने कहा कि लोक कल्याण हेतु आयोजित अष्टयाम यज्ञ के अनुष्ठान से लोगों का मन पवित्र होता है। साथ ही गांव में सुख, शांति तथा समृद्धि का वास होता है। इतना ही नहीं समाज के लोगों का आपसी समन्वय होने से मानवीय प्रेम की डोर मजबूत होता है। मौके पर ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, रामवृक्ष महतो, आनंदी महतो, संजीव पाल, पप्पू कुमार, अखिलेश कुमार, सतीश कुमार सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद थे।

 1,520 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *