विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के पेटरवार प्रखंड के हद में पतकी पंचायत स्थित मिर्जापुर रहिवासी जयनंदन केवट (Jay nandan Kevat) उर्फ संजय, पिता दिनेश्वर केवट के घर में विगत तीन दिनों से चल रहे श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ का समापन हवन के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अशोक केवट सहित दर्जनों ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित होकर हवन में भाग लिए।
पंडित शंकर उपाध्याय एवं अमरलाल पांडेय की देखरेख में आयोजित इस महायज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। हवन के दौरान दोनों पंडितो ने बताया कि पूर्णाहुति से पूर्व नित्य पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यजमानों के साथ सामूहिक हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। हवन के दौरान आवाहित देवी-देवताओं की आहुति दी गई। महाप्रसाद वितरण के साथ ही मिर्जापुर में चले रहे महारुद्र यज्ञ का समापन हो गया। इस दौरान महाप्रसाद ग्रहण करने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। मौके पर रूद्र यज्ञ में गिरजा केवट, कालाचंद केवट, सतीश कुमार महतो, सिकंदर महतो, निखिल कुमार, निरंजन केवट आदि ग्रामीण यज्ञ में शामिल थे।
462 total views, 1 views today