प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित धर्म-संस्थान मैथान टुंगरी में आयोजित श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के दौरान 27 मार्च को नवम दिवसीय रामायण पाठ विश्राम के शुभ अवसर पर भगवान राम का हर्षोल्लास के साथ राज्याभिषेक किया गया।
यज्ञ के संस्थापक गौर बाबा स्वयं गुरु वशिष्ठ मुनि के वेश में भगवान श्रीराम की प्रतिमा को तिलक लगाकर जय राजाराम का उद्घोष किया। इस अवसर पर व्यास मंच पर आचार्य अनिल पाठक व्यास वाचस्पति (गिरिडीह) उनके सहयोगी भाई एवं अन्य पुजारी रामपद, शिवकुमार, राजकुमार, प्रफुल्य बाबा, समिति अध्यक्ष रामविलास रजवार, मंच संचालक संतोष नायक, भगवान दास नायक, पवन विश्वकर्मा, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया प्रेमा देवी, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, जल सहिया भाग्यरानी देवी, वार्ड सदस्य गीता देवी, मिथिलेश मिश्रा आदि नौ दिवसीय मानस पाठ में शामिल सैकड़ो युवतियां, युवक, भारी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
123 total views, 4 views today