छोटे कृष्ण के रूप में नन्हे बालक बना आकर्षण का केंद्र
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पारंपरिक तरीके से 30 अगस्त को पुरे क्षेत्र में मनाया गया। इस अवसर पर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्रतधारी महिलाएं, युवतियां प्रातः से ही उपवास रख देर शाम को मंदिर में जाकर भगवान श्रीकृष्ण की श्रद्धा-भक्ति से पूजा अर्चना की।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक में आचार्य प्रफुल्य चटर्जी, रामधाम मंदिर में राजकुमार चटर्जी, पांडेटोला में रामपद बाबा ने व्रतधारियों को पूजा क्रमवार कराई।
अर्धरात्रि को भगवान कृष्ण की जन्म मुहूर्त पर आचार्यों, पुजारियों द्वारा भगवान को भोग लगाया गया। शंखनाद से मंदिर गूंज उठे। बाल कृष्ण के रूप में नन्हे बालक आद्विक कुमार खूब फब रहा था। उसकी मुरली की धुन सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
211 total views, 1 views today