प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सनातन परम्परा का प्रतीक रामनवमी का त्योहार बिल्कुल करीब है। ऐसे में पेटरवार प्रखंड के हद में शहरी क्षेत्र पेटरवार, तेनुघाट, उत्तासारा सहित विभिन्न ग्रामीण इलाको में रामनवमी पर्व की तैयारी जोरो पर है। जगह जगह अखाड़ा कमिटी द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, चलकरी, चांदो, चांपी, खेतको, घरवाटांड़, मायापुर, ओरदाना, कोह, सदमाकला, बुंडू, चरगी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा एवं आयोजन की तैयारी को ले श्रीहनुमान मंदिर की रंगाई, पोताई, साफ सफाई कार्य द्रुतगति से जारी है।
इस अवसर पर 25 मार्च को अंगवाली में सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक मंडपवारी चौक स्थित श्रीबजरंग बली मंदिर की गोल्डन कलर की रंगाई सहित नीचे बॉर्डर सिंदूरी कलर व् ग्रिल, भीतर श्रीहनुमान जी की प्रतिमा की रंगाई, सजावट आदि किया जाना है। समिति के अन्य पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारियां सम्हाल रहे हैं।
125 total views, 1 views today