रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडेलिस्ट पीवी सिंधू दुनिया की दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल करने के एक हफ्ते बाद गुरुवार को ताज़ा बैडमिंटन विश्व महासंघ की लिस्ट में तीन पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गईं.
हैदराबाद की इस 21 वर्षीय शटलर ने पिछले हफ्ते अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी. लेकिन मलेशिया ओपन सुपर सीरीज़ के पहले दौर में बाहर हो गयी थीं जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा. सिंधू अब इस हफ्ते सिंगापुर ओपन में खेल रही हैं.
मलेशिया ओपन में पहले दौर में हारने वाले साइना नेहवाल की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह नौंवे स्थान पर कायम हैं. महिला सिंगल्स रैंकिंग में ताईवान की ताई जु यिंग टॉप पर बनी हुई हैं.
पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम 14वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज़ भारतीय हैं. और कोई भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी टॉप 20 में शामिल नहीं है.
291 total views, 1 views today