विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में छोटी सीधावारा के बिरहोर टंडा फुटबॉल मैदान में स्टेडियम निर्माण के लिए गोमियां विधायक (Gomian MLA) को खेल प्रेमियों ने पत्र सौंपकर यथासिघ्र स्टेडियम निर्माण कराने की मांग की। स्टेडियम बनाने को लेकर विधायक ने खेलप्रेमीयों को सहयोग का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार स्टेडियम (Stediyam) बनाने की मांग को लेकर खेल प्रेमियों एवं रहिवासियों ने गोमियां विधायक को बीते 6 अगस्त को आवेदन पत्र सौंपा। विधायक प्रतिनिधि डालचंद महतो एवं समाजसेवी कामेश्वर महतो ने बताया कि छोटकी सीधावारा स्थित बिरहोर टंडा मैदान में प्रत्येक वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है।
उस वक्त सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से टीमे आते हैं। खिलाड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि चतरो चट्टी थाना के हद में सात पंचायतों के गांव में सभी गांव की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे फुटबॉल मैच का आनंद लेने आते हैं।
भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि यहां बैठने के लिए बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि यहां शेड नहीं रहने के कारण दर्शकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी सतीश चंद्र पटेल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है खिलाड़ियों को अवसर देने की। इसके लिए एक अच्छे स्टेडियम का निर्माण होना बहुत ही आवश्यक है, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके। स्टेडियम की कमी की वजह से वह पिछड़ जाते हैं।
275 total views, 1 views today