ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ओलंपिक खेल में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू के लिए तेनुघाट के खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
बताते चलें कि टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेल में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीता है।
जिससे वह ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए तेनुघाट के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि भारत अभी स्वर्ण पदक भी जीतेगा। जिससे पूरे देश का नाम रोशन होगा।
खुशी जाहिर करने वालों में रितिक कुमार, सौरभ सिंह, तुलसी प्रजापति, आयुश सिन्हा, शिवम कटरियार, कौस्तुभ कृष, मोंटी कटरियार, अमन सिंह, पियुष कटरियार, अभिनीत नंदन, आयुष कटरियार, अनिकेत नंदन, कृष झा आदि खेल प्रेमी आदि शामिल थे।
192 total views, 1 views today