तिलैटांड़ में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरिडीह प्रखंड के तिलैटांड़ स्थित मैदान में 11 दिसंबर को बाबा तिलका मांझी क्लब के द्बारा एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का आयोजन किया गया। जिसमें 12 टीम के खिलाड़ियों के द्वारा सदभावना पूर्वक मनोरंजक खेल का प्रर्दशन किया गया।
खेल के मुख्य अतिथि समाजसेवी नेपाल महतो, विस्थापित नेता विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रथम खेल विजेता सारजोमडीह को 8000, द्वितीय स्थान पर रहे टीम उपविजेता जैना वस्ती को 5000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम बिरेंद्र -11 को 3000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि महतो ने कहा कि खेल समुदाय को मजबूत बनाने के साथ साथ जोड़ने का काम करता है। इस तरह के आयोजित खेल में शामिल खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक नन्दलाल रजवार, लाइंस मैन बीर सिंह, आकाश कुमार, सुशील कुमार, रोहित सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, लाल मोहन रजवार, दिलीप सिंह, सुमित सिंह, गौतम सिंह, किशोर कुमार सिंह, कमल किशोर सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
398 total views, 1 views today