रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो एनुअल फंक्शन आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में कसमार के गांधी मैदान में फुटबॉल मैच का उद्घघाटन दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर किया।
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ महतो ने कहा कि खेल से मानसिक व् शारीरिक विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल के माध्यम से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना कि। कहा कि बेहतर खेलकर प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रोशन करें।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, पूर्व मुखिया धनलाल कपरदार, पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर कपरदार, समाजसेवी राजू महतो, सूरज जयसवाल, मंटू रजवार, बबलू अंसारी, रमेश महाराज, अब्बास अंसारी, अख्तर अंसारी, प्रदीप मुखर्जी, एसएस जमा दो स्कूल कसमार के अध्यापक फारुक अंसारी, आदि।
एमएस कसमार के अध्यापक अनिल कुमार रजवार, हरनाद के अध्यापक रंजीत कुमार झा, सतेन्द्र कुमार झा, अवनीश कुमार झा, राम बाबू शुक्ला, महाकांत झा, डी. के. मनोज कुमार, सीताराम कपरदार आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बोरा रेस, निडिल रेस, स्लो साइकिल बॉयज, स्लो साइकिल रेस, कबड्डी बॉयज/गर्ल्स, फुटबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, टैग ऑफ वॉर बॉयज एवं गर्ल्स आदि शामिल है।
105 total views, 2 views today