क्रिकेट जगत के दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आज एक दूसरे के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी का महामुकाबला होगा। अभ्यास मैचों में टीम इंडिया अपने तेवर दिखा चुकी है। भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में बड़ी जीत हासिल (न्यूज़ीलांड को D/L 45 रनों से हराया और बांग्लादेश को 340 रनों से हराया) कर अपनी ताक़त और तैयारी का अहसास करवा दिया है। भारत-पाक महामुक़ाबले में टीम इंडिया के धुरंधरों से धमाके की उम्मीद की जा रही है।
इस मैच में दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगी। क्रिकेट पंडितों की मानें तो मैच में भारत का पलड़ा भारी है। शिखर और रोहित की जोड़ी के साथ खुद कप्तान विराट, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज़, पाक अटैक का शानदार जवाब नज़र आते हैं। भारत का निचला क्रम भी पारी को संवारने का माद्दा रखता है। भारतीय गेंदबाज़ी यूनिट टीम की ताक़त मानी जा रही है। भुवनेश्वर, उमेश यादव, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घातक साबित हो सकते हैं।
It's a great atmosphere here at Edgbaston, India and Pakistan fans both starting the party! #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/JTy3vhkDao
— ICC (@ICC) June 4, 2017
पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद कह चुके हैं कि वो नेचुरल गेम खेलकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वहाब रियाज़, जुनैद ख़ान, मो. आमिर और हसन अली या शादाब ख़ान जैसे गेंदबाज़ ख़तरनाक नज़र आते हैं। ये और बात है कि इन पाकिस्तानी दिग्गजों के सामने फ़िलहाल रैंकिंग में पाकिस्तान से ऊपर बांग्लादेशी (ICC रैंकिंग: बांग्लादेश 7, पाकिस्तान 8) टीम ने अभ्यास मैच में इनके ख़िलाफ़ 341 रन बना लिए। पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद कहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका रिकॉर्ड भारत से बेहतर है और उनकी टीम इसे बरक़रार रखने की कोशिश करेगी।
क्या कहते हैं पुराने आंकड़े
ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान ने भारत को 3 में से 2 मुक़ाबलों में शिकस्त दी है।
लेकिन पिछले 10 साल में भारत का पलड़ा कहीं भारी रहा है जहां टीम इंडिया ने पाक के ख़िलाफ़ 19 में से 11 मैच जीते हैं। पिछले 10 वनडे मैचों में भारत ने 6 मैच अपने नाम किए जबकि पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच दस वनडे मैच भी 9 साल में खेले जा सके। इसलिए इस महामुकाबले का इंतज़ार दोनों टीमों के करोड़ों फ़ैन्स जुनून के साथ कर रहे हैं।
321 total views, 1 views today