घटना के विरोध में रहिवासियों ने 4 घंटा तक सड़क जाम किया
फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जैनामोड़-फुसरो मुख्य पथ पर खुटरी पॉलिटेक्निक डाउन के समीप हुई एक सड़क हादसे में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना में 7 लोग घायल हो गये। घटना बीते 14 जुलाई कज देर रात 11 बजे की बतायी जा रही है। घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने लगभग 4 घंटे तक सड़क को जाम रखा। वार्ता के उपरांत जाम हटा।
जानकारी के मुताबिक बालिडीह बॉटलिंग प्लांट का 10 चक्का गैस टैंकर क्रमांक-NL08D/4281 ने सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर की मरम्मति कर रहे एक व्यक्ति एवं बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक खुटरी पंचायत भूटकुरु गाँव के बाइक सवार 43 वर्षीय कालाचंद महली एवं ट्रेक्टर मजदूर 45 वर्षीय प्रहलाद सिंह बताये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि सड़क किनारे पंचर ट्रैक्टर बनाने के क्रम में तेज रफ्तार इंडन गैस सिलिंडर से लदी टैंकर ने ट्रेक्टर एवं उसके मजदूर को जोरदार टक्कर मारा। जिससे ट्रेक्टर मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल ट्रक के अंदर जा घुसा।
मौके पर बाइक सवार की भी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद एक ऑटो भी ट्रक एवं ट्रेक्टर में जा घुसा। जिससे ऑटो में सवार अन्य सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों को विभिन्न अस्पतालों यथा सदर, अनुमंडल एवं बीजीएच में भर्ती कराया गया हैं।
दुर्घटना के बाद सड़क पर एक साथ कई वाहन के (ट्रैक्टर ऑटो एवं बाइक) दुर्घटनाग्रस्त होने से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न भी हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों ने लगभग 4 घंटे तक रात भर घटना के विरोध में जाम भी रखा।
अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच नोकझोंक भी हुआ। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अगले सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही।
बताया गया कि उक्त टैंकर गैस लेकर बालीडीह से गिरिडीह की ओर जा रही थी। जामकर्ता मृतकों के आश्रितों को बॉटलिंग प्लांट में नौकरी देने, सरकारी मुआवजा देने आदि की मांग पर अड़े थे। घटनास्थल पर जरीडीह पुलिस निरीक्षक मो रुस्तम, बीडीओ उज्जवल सोरेन आदि पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया।
रहिवासियों के अनुसार सुबह दर्जनों जवान घटनास्थल पर तैनात पाया गया, जो सड़क पर गश्त करते हुए दिखे। घटनास्थल पर आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार पहुंचकर वार्ता के उपरांत जाम हटा।
327 total views, 1 views today