प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में 27 सितंबर की सुबह सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बाइक सवार बगोदर की ओर से बरही की ओर जा रहा था। इस दौरान एक ट्रेलर को ओवर टेक करने के क्रम में बाइक सवार उक्त ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान पलामू जिला के हद में डालटेनगंज स्थित सुआ थानान्तर्गत कौड़िया गांव के पुटू मिस्त्री के रूप में हुई है।
उक्त दर्दनाक घटना के बाद से ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। सूचना पाकर बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही बाइक को जब्त कर थाने ले आई। बताया जाता है कि आरोपी ट्रेलर को दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर व खलासी भाग निकले। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर को भी कब्जे में ले लिया है। साथ हीं अग्रेत्तर करवाई में जुटी हुई है।
156 total views, 1 views today