भाकपा माले ने की मृतक के आश्रित को 5-5 लाख रुपये मुआवजा की मांग
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। तेज गति से मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही टाटा सफारी वाहन ने 20 फरवरी को पीछे से मालवाहक टेम्पू को ठोकते हुए गड्ढे में पलट गई। घटना स्थल पर टेम्पू चालक सहित दो सवार की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि इस घटना में टेम्पू सवार तीन अन्य घायल हो गये।
बताया जाता है कि उक्त घटना समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बंगरा थाना क्षेत्र के रजबा लाईन होटल के समीप घटित हुआ, जहां सुबह लगभग 8:30 बजे मुजफ्फरपुर की ओर से तेज गति से आ रही सफारी सवारी गाड़ी क्रमांक- BR09PA/2450 ने उसी दिशा से सब्जी व्यवसायी को लेकर मोतीपुर सब्जी मंडी जा रही मालवाहक टेम्पू क्रमांक-BR33GA/6977 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
इससे टेम्पू सवार सब्जी व्यवसायी मुजफ्फरपुर के चिकनौटा निवासी 50 वर्षीय प्रदीप साह, 60 वर्षीय रामवरण महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीतेंद्र राम, सुनील महतो तथा देवेंद्र साह बुरी तरह घायल हो गये।
मौके पर बंगरा पुलिस पहुंचकर स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से दोनों मृतक के शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए एवं तीनों गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए भेज दिया। साथ हीं दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर थाने ले गई।
इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। नेताद्वय ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा, घायलों को सरकारी स्तर पर ईलाज कराने, सड़क हादसा रोकने की व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग किया है।
85 total views, 1 views today