फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो रामगढ़ (Bokaro Ramagadh) एनएच फोर लेन सड़क सिवनडीह काँटा घर के समीप अनियंत्रित हो कर एक पिकअप वैन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में पिकअप के उपचालक की मौके पर ही गाड़ी के फँस जाने से मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल में बोकारो में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची माराफारी थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने क्रेन की सहायता से पिकअप वैन को सीधा कर गाड़ी में फसें उपचालक के शव को निकालवाया।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या OR09N/9941 जो सेक्टर 9 का बताया जा रहा है, पेटरवार से बोकारो की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एनएच फोर लेन सड़क सिवनडीह धरम काँटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर कई बार सड़क पर ही पलट गई।
जिस कारण पिकअप में सवार उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर अवस्था में पिकअप से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया।
वही मौके पर पहुंची माराफारी थाना प्रभारी ने क्रेन के सहारे पिकअप को सीधा करा कर वाहन में फंसे शव को निकालवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण उक्त वाहन बीच सड़क पर पलट गई। जिससे यह हादसा हुआ है।
286 total views, 2 views today