प्रहरी संवाददाता/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 23 अक्टूबर को बोकारो के उप विकास आयुक्त सह सचिव डिस्टिक ई गवर्नेंस सोसायटी जय किशोर प्रसाद ने जिला टेलीकॉम समिति की बैठक की।
मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा (UID Shailendra Mishra) ने समिति सदस्यों को मोबाइल टावर वेब पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वेब पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को तकनीकी जानकारी दी। कहा कि वर्तमान में पोर्टल पर कुल 62 आवेदन प्राप्त है।
बैठक में उप विकास आयुक्त सह सचिव (डिस्टिक ई गवर्नेंस सोसायटी) प्रसाद ने पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के ससमय निष्पादन के लिए समिति सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें। इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने को डीपीओ यूआइडी को कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डा. एनपी सिंह, चास नगर निगम के प्रतिनिधि, भवन प्रमंडल के अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
246 total views, 1 views today