विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमिया प्रखंड (Gomian block) क्षेत्र में नये वाहनों के शामिल होने से कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर रफ्तार बढ़ गयी है। मौके पर गोमियां स्वास्थ्य केंद्र (Gomian Health Center) में सीओ (CO) संदीप अनुराग टोपनो एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार मौजूद थे।
वैक्सीनेशन के संबंध में गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने 17 को बताया कि प्रखंड में अभी तक 13 हजार वैसे लोग हैं, जो पहला डोज भी नहीं लिए हैं। उन्होंने कहा कि सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हमारा पहला लक्ष्य है।
जिसे दस दिनों में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सीसीएल की सहायता ली गई है। सीसीएल की ओर से आठ गाड़ियां मुहैया कराई गई है, जो ऐड्रेसिंग सिस्टम से लैस है।
यह गाड़ियां हर घर के दरवाजे तक जाकर टीकाकरण टीम के सहयोग से लोगों को टीका देने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर के बच्चों के लिए हर पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया जाएगा।
इस अवसर पर सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने आठ वाहन उपलब्ध कराने पर साधुवाद दिया।
269 total views, 1 views today