कुर्ला पूर्व रघुनाथ चालके मार्ग के हादसों का जिम्मेदार कौन ?
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बढ़ते हादसों के मद्देनजर समाजसेवक एवं उत्तर मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष शेख वाजीद पानसरे ने कुर्ला पूर्व के रघुनाथ चालके मार्ग पर गतिरोधक बनाने की मांग वर्ष 2021 से करते आ रहे हैं।
इस सिलसिले में पानसरे ने वार्ड क्रमांक 169 की नगरसेविका प्रवीणा मोरजकर को 24 नवंबर 2021 एक पत्र भी दिया है। एक वर्ष बीतने के बाद भी इस मार्ग पर कहीं भी गतिरोधक (स्पीड ब्रेकर ) नहीं बन सका है।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व के रघुनाथ चालके मार्ग पूरी तरह रहिवासी परिसर माना जाता है। इस परिसर में अक्सर घटनाएं होती हैं, जो पुलिस स्टेशन (Police Station) तक नहीं पहुंचती। घुमावदार मार्ग होने के बावजूद दो पहिया और ऑटो रिक्शा वालों की तेजी में कमी नहीं होती।
जबकि इस परिसर में छोटे -छोटे मासूम बच्चे कभी सायकल से तो कभी अपने परिजनों के साथ घूमने निकलते हैं। इस दौरान इसी मार्ग से मोटर साइकिल और ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) वाले भी एस सी एल आर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए यात्रियों को छोड़ने के लिए आते – जाते हैं।
ऐसे में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। बढ़ते हादसों को देखते हुए उत्तर मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष शेख वाजीद पानसरे ने स्थानीय नगरसेविका को पत्र भी दिया है।
गौरतलब है कि स्पीड ब्रेकर के मुद्दे पर चुनाभट्टी ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपक बगल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की इसके लिए मनपा एल विभाग में रोड विभाग से संपर्क करना होगा।
वहीं मनपा एल विभाग में के रोड के अभियंता गवली से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रैफिक विभाग से अनुमति लेनी होगी। ऐसे में वाजीद पानसरे का कहना है कि इन दोनों विभागों के भंवर में पिछले एक वर्षों में दर्जनों लोगों के हांथ पैर टूटे होंगे, इसका जिम्मेदार कौन ?
बात इतने से खत्म नहीं होती इसी रास्ते पर एक नहीं दो -दो स्कूल हैं। जहां महिलाएं अपने बच्चों को इन स्कूलों में छोड़ने व ले जाने के लिए भी आतीं हैं। इसके आलावा इसी रास्ते पर भाजी मार्केट और मनपा का मैदान भी है। इस मैदान में हर शाम बुजुर्ग महिला एवं पुरुष और बच्चे भी खेलने आते है। अगर ऐसे में कोई हादसा होता है तो किसकी जिम्मेदारी होगी।
191 total views, 1 views today