एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के जूनियर विंग में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा एलकेजी और युकेजी के बच्चों द्वारा कविता पाठ, कक्षा एक और 2 के बच्चों द्वारा कथा वाचन तथा कक्षा 3 से 5 के छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर बच्चों ने हिंदी भाषा की महत्ता को उजागर करते हुए विविध कविताएं और कहानियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी पब्लिक स्कूल जोन जी के निदेशक विपिन राय ने की।
जानकारी के अनुसार भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें युवराज श्रीमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आराध्या बरनवाल ने द्वितीय स्थान और मोहित डेविड एवं दक्ष चौहान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवराज श्रीमन ने अपने व्याख्यान में हिंदी भाषा की सरलता और सुगमता पर विशेष जोर दिया। बच्चों ने अपने प्रदर्शन से हिंदी भाषा की महानता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण यथा बी. एन. मुखर्जी, सुजाला ए के, रंजीता पांडेय, कुमारी ज्योति, रिया सरकार, पूजा सिंह, वंदना कुमारी, निक्की कुमारी, सुमन यादव, पूजा भारती, गुंजन कुमारी, मंजूश्री, सिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर निदेशक विपिन राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में भाषा के प्रति जागरूकता और सृजनात्मकता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस जैसे आयोजनों से हमारी मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान को और बढ़ावा मिलता है।
117 total views, 1 views today