एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में संडे बाजार लंबी सेंटर स्थित सीसीएल अनुदानित स्कूल शिशु विकास विद्यालय सह प्रस्तावित +2 हाई स्कूल में 13 सितंबर को सीसीएल बोकारो- करगली क्षेत्रीय प्रबंध द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता कराया गया।
भाषण प्रतियोगिता के मौके पर बीएंडके सीएसआर के कार्यालय अधीक्षक दिलिप कुमार सोनी व सहायक आकाश कुमार सिंह मौजूद रहे। जबकि विद्यालय के वरीय शिक्षक तथा परीक्षा प्रभारी मो.असलम, शैयद सरफराज हुसैन, वरीय शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, रूपेश केशरी, शशि बाला शर्मा, रम्भा सिंह, संजीव कुमार सहित अन्य कई शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।
भाषण प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी, मोकासीफा कौसर तथा सुनंदा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रही। विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस, सचिव सुबोध सिंह पवार, प्राचार्या उमा वर्मन, निदेशक राम अयोध्या सिंह, वरीय सदस्य नवीन कुमार पांडेय, सुनील कुमार सिंह, जयनाथ तांती, हरेकृष्ण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रमोद प्रसाद मंडल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
215 total views, 1 views today