बंगाल के रामेश्वर महतो के मानभूम झूमर साथी ने पेश किया कार्यक्रम
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में
कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित सात दिवसीय 24वें प्रहरी मेला के तीसरे दिन बीते 12 मार्च की रात्रि पांता नाच (कुड़मालि महिला झूमर नृत्य) का आयोजन किया गया।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध पांता नाच दल मानभूम झूमर साथी के कलाकारों ने टीम लीडर रामेश्वर महतो के नेतृत्व में आकर्षक गीत-नृत्य से समां बांध दिया। कलाकार रामेश्वर महतो, अनिल महतो, मनोज महतो एवं प्रतिमा महतो द्वारा गाये गए एक से बढ़कर एक झूमर गीतों पर दर्शक झूम उठे।
उनके गीतों पर अष्टमी कुमारी, फुलेश्वरी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मंगला कुमारी, समोला कुमारी, संतोना कुमारी, प्रतिमा कुमारी व वीणा कुमारी ने आकर्षक पांता नाच प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जगतपाल महतो, राजेश महतो, धनीराम कालिंदी, जयचंद महतो, मुरलीधर महतो व पलटूनाथ महतो ने संगीत पक्ष को संभाला।
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मेला कमेटी के व्यवस्थापक व पूर्व मुखिया रामसेवक जयसवाल, अध्यक्ष घनश्याम महतो, उपाध्यक्ष राजेश कुमार राय, संयोजक पंकज कुमार जयसवाल, आदि।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि तपन कुमार झा, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, सचिव सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार कपरदार, सिंहपुर के पंसस विनोद कुमार महतो, नित्यानंद महतो आदि ने स्वर्गीय जयसवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया।
मौके पर विष्णु कुमार जयसवाल, रमेश चंचल, छत्रु महतो, प्रेमजीत जयसवाल, प्रेमचंद महतो, रोमेल अंसारी, मिथिलेश कुमार महतो, राहुल महतो, अमरेश ठाकुर, अंकुश आदि मौजूद थे। संचालन दीपक तथा पंकज जयसवाल ने किया। मेला में तरह-तरह के झूले, मीना बाजार, जादूगर व अन्य दुकानें मेला घूमने आये आसपास के रहिवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासी मेला में शामिल हुए।
72 total views, 1 views today