बड़कागांव महावीरी अखाड़ा में झूमे दर्शक व् श्रोता

हनुमान जी की जयजयकार से गूंजा इलाका

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल के हद में गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के बड़का गांव बाजार में 29 अक्टूबर को महावीरी अखाड़ा जुलूस की धूम रही। करीब आधा दर्जन महावीरी अखाड़ों ने महावीरी जुलूस में अपनी भागीदारी दिखाई।

इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने बड़कागांव बाजार स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली वीर हनुमान जी का दर्शन – पूजन किया। विभिन्न अखाड़ों से पहुंचे बजरंग बली की उत्सव मूर्ति को पालकी में लेकर भक्तगण जुलूस से आगे-आगे चल रहे थे। रास्ते में जगह – जगह महिलाएं उत्सव मूर्तियों की पूजा करती देखी गई। जय श्रीराम और बजरंगबली हनुमान की जय-जयकार से संपूर्ण वातावरण गूंज रहा था।

कैलाश धुआं-धुआं है’ गाने पर जमकर झूमें दर्शक

बताया जाता है कि हथुआ-भोरे रोड स्थित अलीचक महावीरी अखाड़ा के जुलूस में शामिल आर्केस्ट्रा ग्रुप की खासियत यह दिखी कि उसके कलाकारों ने संयमित होकर मंच से गीत – गंवनई की प्रस्तुति की, जिसमें भक्ति गीतों की प्रधानता रही। कलाकारों ने धार्मिक पृष्ठभूमि के गीत एवं गानों को ही ज्यादा प्रश्रय दिया। जिस पर बेहतरीन भाव नृत्यों की प्रस्तुति की गयी। जिससे दर्शक-श्रोता झूम उठे।

यहां कैलाश धुआं-धुआं है गाने पर अघोरी और कापालिकों का स्वरूप धारण कर कलाकारों ने भव्य भाव नृत्य प्रस्तुत किया। विभिन्न महावीरी अखाड़ों के जो जुलूस निकले उनमें बड़कागांव, तिवारी टोला, भैरों पट्टी, बभनेठी, बड़कागांव एवं अली चक शामिल है।

जुलूस के आगे -आगे चल रहे हनुमान जी की पालकी मंदिर प्रांगण में रखी गई। उधर जुलूस की भीड़ आर्केस्ट्रा ग्रुप चौराहे पर अपना गीत गवनई का आनंद उठा रही थी।अलीचक महावीरी अखाड़ा की ओर से जुलूस में आर्केस्ट्रा कलाकारों ने शिव रात्रि की तरह धार्मिक झांकी दिखा कर एवं भक्ति गीतों पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां अपने नाम बटोरी।

 188 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *