शिविरों में जुटी जरूरतमंदो की भीड़, किया आवेदन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिले के हद में स्थित सभी अंचलों के विभिन्न हल्का क्षेत्रों में 18 फरवरी को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर आगामी 3 मार्च तक अलग-अलग हल्का क्षेत्रों में जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार विशेष राजस्व शिविर के पहले दिन 18 फरवरी को जिले के चास अंचल के रानीपोखर, पुनपुनकी तथा चास, जरीडीह अंचल के टांड़ बालीडीह, कसमार अंचल के पोण्डा, सोनपुरा तथा मंजुरा, पेटरवार अंचल के पतकी, ओरदाना तथा सदमाकला, बेरमो अंचल के अरमो, नावाडीह अंचल के मुगोरंगामाटी, चिरूडीह एवं चंद्रपुरा अंचल के तुरियो पंचायत भवन (हल्का क्षेत्र) में शिविर का आयोजन किया गया। जहां खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल-खारिज के लिए आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर में भूमि संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही, यहां अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में काफी संख्या में आमजन शामिल हुए। बताया जाता है कि अपर समाहर्ता उक्त विशेष राजस्व शिविरों की निगरानी करते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को शिविर के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
57 total views, 6 views today