एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोडीया उत्तरी पंचायत सचिवालय परिसर में 21 फरवरी को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गय। शिविर में लगभग 8 भूमि संबंधित विवाद का आवेदन आया, जिसमें अधिकांश आवेदन का ऑन स्पॉट निबटारा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के विभिन्न अंचल के हल्का क्षेत्र में अंचलाधिकारी द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाया जा रहा है। इसी के तहत बोडिया उत्तरी पंचायत सचिवालय में भी शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बोडिया उत्तरी तथा दक्षिणी व् जारंगडीह उत्तरी तथा दक्षिणी पंचायत हल्का को लेकर उक्त शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बेरमो के अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में भूमि संबंधी विवाद तथा राजस्व वसूली, रैयत विवाद, लगान आदि से जुड़े मामलों को लेकर उनके द्वारा सुनवाई की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के कुल आठ आवेदनों पर नियम संगत सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवाद, कागजातों को व्यवस्थित रूप देना तथा घोषित उत्तराधिकारी के नामित भूमि का बंटवारा करना है।
साथ ही लगान वसूली को लेकर यहां मशीन भी उपलब्ध है, जिसके तहत ऑनलाइन लगान रसीद काटी जा रही है। सीओ ने बताया कि किसी भूमि का लगान रसीद काटने का यह तात्पर्य नहीं है कि उक्त भूमि राशिदधारी की है। इसके लिए दावेदार आवेदक के पास जमीन संबंधी उचित दस्तावेज आवश्यक है।
उत्तराधिकार के संबंध में उन्होंने बताया कि बांशानुगत भूमि का हकदार परिवार के तमाम सदस्य होंगे, लेकिन यदि किसी भूमि को कोई हस्तांतरित कर अपने नाम करता है, तो लेनदार स्वविवेक से जिसे चाहे संपत्ति दे सकता है। उस अर्जित संपत्ति पर पारिवारिक सदस्य दबाब नहीं बना सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 4 मार्च तक प्रखंड के विभिन्न हल्का क्षेत्र में शिविर लगेगा, जिसमें किसी भी हल्का क्षेत्र का रैयत हो, जाकर आवेदन व कागजात प्रस्तुत कर मामले का निपटान कर सकता है।
मौके पर बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, पंचायत समिति सदस्य सोनामती देवी, राजस्व उप निरीक्षक श्याम बिहारी रजक, अंचल अमीन नुनू लाल मुर्मू, अंचल कार्यालय के कंप्युटर ऑपरेटर विनोद कुमार रजक सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे। जबकि उक्त शिविर में बोडिया दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी व् दक्षिणी पंचायत के किसी भी प्रतिनिधि को नहीं देखा गया।
39 total views, 6 views today