क्षेत्र के अधिकारी व् कामगारों ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सहित सभी परियोजनाओं और इकाईयों में 26 नवंबर को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के शहीदों को भी क्षेत्र के अधिकारियों तथा कामगारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि संविधान दिवस न केवल हमारे संविधान की महानता का उत्सव है, बल्कि यह दिन हमें अपने दायित्वों और अधिकारों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है, जो समानता, स्वतंत्रता और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित है। साथ ही, 26/11 के शहीदों का बलिदान हमें यह सिखाता है कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए हमें सदैव सतर्क रहना चाहिए। आइए, हम इस दिन संकल्प लें कि अपने संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
जानकारी देते हुए क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की थीम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान था। बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने संविधान के प्रति जागरूकता फैलाने और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
19 total views, 19 views today