मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में मनपा द्वारा संचालित सी. बी. एस. ई स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।
ऑनलाइन छात्रों ने इस स्पर्धा में भाषण, निबंध लेख, नाट्य, अभिनय, नृत्य, गायन आदि में हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों का ऑनलाइन स्वागत भी किया। इस कार्यक्रम छात्रों के माता -पिता की भूमिका सराहनीय रही।
गौरतलब है कि वाशिनाका स्थित अजिजबाग में मनपा के पहले सी. बी. एस. ई. स्कूल में शिक्षक दिवस (Teacher’s day) के साथ-साथ पर्यावरण दिवस को महापर्व कि तरह मनाया गया।
इस स्कूल कि मुख्यध्यापिक प्रतिभा ढोले तथा अन्य शिक्षक भी
ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कला–कौशल का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर लगभग 95 फीसदी छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई। यहां कि मुख्यध्यापिका प्रतिभा ढोले (Pratibha Dhole) ने छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा शिक्षकों के प्रति आदर- सम्मान जागृत करने के लिए शिक्षक कार्य गौरव सप्ताह’’ मनाने का सुझाव दिया।
इस स्कूल में लायन सरोज शर्मा डीसी (DC) एनवारमेंट लायंस क्लब ऑफ गोवंडी मानखुर्द ने शिक्षकों व छात्रों के साथ पर्यावरण पर बल देते हुए पौधों रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों कि प्रशंसा की और अपनी तरफ से अनेक सुविधाएं मुहैया करने का वादा भी किया।
इनमें ‘बायजूस’ जैसे एप 360 छात्रों को मुफ्त देने का आश्वासन दिया है। जो कि छात्रों की शैक्षणिक प्रगति मे काफी लाभदायक होगा। इस अवसर पर स्कूल कि के मुख्यध्यापिका के आलावा सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
इनमें मनीषा सुपने, श्रुतिका लोहार, सरिता सातपुते, सारंगधर शिंदे, गोरक्षनाथ पवार और निलेश कांबले ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
246 total views, 2 views today