मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभिन्न चर्च व गिरजा घरों में क्रिसमस (Christmas) पर ईसाई समाज के लोगों द्वारा 24 दिसंबर की देर रात तक प्रभु ईसा मसीह के जन्म उत्सव पर विशेष प्रार्थना कैरोल गीत से गूंजता रहा चर्च व गिरजाघर। चर्च के अंदर प्रभु की जन्म से संबंधी झांकियां पूरी तरह से सजी हुई थी और आकर्षण रूप में दिख रही थी।
आज का दिन ईसाई समाज के लिये बहुत शुभ दिन है। सभी एक दूसरे से मिल कर क्रिसमस की मुबारक बाद व गिफ्ट भी देते है। वही कोविड-19 का पूरी तरह से ख्याल रखा गया। इस बार चर्च के अंदर कैंडल नहीं चला सके श्रद्धालु। समस्तीपुर कैथोलिक चर्च के पादरी फादर संजय ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह शांति का संदेश लाए, हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलें। हम सभी एक दूसरे से प्रेम करें। एक दूसरे का साथ दें, और मिलजुल कर रहे। वही इस मौके पर विशेष प्रार्थना के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह से मन्नते भी मांगी गई। की जल्द से जल्द पूरे दुनिया से कोरोनावायरस खत्म हो जाए।
298 total views, 2 views today