मुंबई। शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर से मुलाकात कर कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर के पुलिस क्वाटर्स के मुद्दे पर चर्चा की व एक निवेदन पत्र भी दिया। इस मौके पर कुर्ला विधायक कुडालकर के साथ म्हाडा कॉलोनी के प्रतिनिधि दीपक कुडालकर भी मौजूद थे।
कुर्ला के शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विधायक ने अपने निवेदन में स्थानीय समस्याओं के बारे में चर्चा की और उन्हें बताया की हाल ही में गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने यह घोषणा की है।
उन्होंने कहा की मुंबई की 56 म्हाडा कालोनियों के विकास के लिए नियमावली 33 (5) क्रमांक के तहत पुनर्विकास किया जाएगा। इसके अलावा म्हाडा कालोनियों के रहिवासियों को 508 वर्गफुट का घर मिलेगा।
493 total views, 1 views today