शौकीनों की पसंद निशान की लग्जरी कारें

मुंबई। महज एक साल में निशान और डॉटसन की लग्जरी कारों के सभी मॉडल्स को एक साथ बाजार में उतारने वाली चेंबूर की शक्ति ऑटो मोबाइल्स लिमिटेड ने बड़े पैमाने पर व्यापार किया। लग्जरी कारों के खरीददारों को मोटीवेट कर निशान या डाटसन की गाड़ियों को बेचने में शो रूम के अधिकारी व कर्मचारियों ने अहम भूमिकाएं निभाई। हालांकि जिन्होंने यहां से कारों की खरीददारी है वे पहले से अधिक खुश व संतुष्ट हैं। क्योंकि विभिन्न प्रकार की छूट के साथ गाड़ी खरीदी व अब बेहतर सेवाएं मिल रही हैं।

दुनिया के टॉप टेन लग्जरी कारों में निशान मोटर्स की गाड़ियों का समावेश है। जापान की विभिन्न लग्जरी कार कंपनियों को हर मामले में चुनौती देने वाली निशान और डटसन लग्जरी कारों ने कोरिया, फ्रांस और स्वीडेन की गाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। इसका अंदाजा चेंबूर के निशान शक्ति ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड में जाने से लगता है। निशान कंपनी की सुंदर और लगभग हर मायने में प्रभावी लग्जरी कार ग्राहकों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करती है।

निशान शक्ति ऑटो मोबाइल्स लिमिटेड के निदेशक अरूण भानुशाली व निदेशिका छाया भानुशाली के नेतृत्व में चल रहे इस शो रूम में सुरक्षा, सेवा और सुविधाओं की भरमार है। यहां आने वाले ग्राहकों की हर सुविधाओं का पूरा-पूरा खयाल रखा जाता है। ग्राहकों की सुविधाओं के लिए टोल फ्री नंबर, टेलीफोन लाईन व मोबाईल नंबर मुहैया कराई गई है।

ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए शिक्षित युवकों का कारवां शो रूम से लेकर सर्विस सेंटर और इनके गैरेज तक तैनात हैं। निशान या डाटसन की कार खरीदने वाले ग्राहकों की सुविधाओं के मुताबिक उन्हें टेस्ट ड्राईव का मौका भी दिया जाता है। ताकि वे संतुष्ठ होने के बाद ही अपनी पसंद की कार खरीदें। इस शो रूम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद हैं जो आसानी से लोन करा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को भाग-दौड़ से बचाने के लिए आरटीओ की जिम्मेदारी संभालने के लिए एक अनुभवी कर्मचारी को रखा गया है।

निदेशक अरूण भानुशाली ने अपनी शानदार टीम के बदौलत महज एक वर्ष में निशान व डाटसन की लग्जरी कारों के सभी प्रोडक्ट्स को बाजार में उतार दिया है। इनमें निशान इंडिया की MICRA, SUNNY और टिरानो मॉडल की लग्जरी कारें अलग-अलग रंगों में हैं। जिनमें MICRA का सेल सबसे अधिक है। इसी तरह डॉटसन के भी तीन मॉडल्स हैं। बता दें कि भानुशाली के टीम मेनेजर गिरिश प्रजापती व अन्य सदस्यों की मेहनत के कारण करीब 18 लाख की आबादी वाले चेंबूर में निशान और डाटसन की लग्जरी कारों की सेल तेजी से बढ़ती जा रही है।

निदेशक अरूण भानुशाली व निदेशिका छाया भानुशाली के अनुसार 30 अप्रैल 2016 को विधिवत रूप से चेंबूर में निशान शक्ति ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड का उदघाट्न हुआ और 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस व कामगार दिवस के मौके पर लग्जरी कारों की बुकिंग शुरू कर दी गई। इस दिन चौकाने वाले नतीजे ने दूसरे ग्राहकों में भी निशान लग्जरी कार की सवारी करने पर मजबूर कर दिया।

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर ड्राइवर को छोड़ कर चार ग्राहकों के साथ टेस्ट ड्राइव पर निशान कंपनी की गाड़ियों ने ग्राहकों का मन मोह लिया। ठीक इसी तरह डेटसन कंपनी की मेटलिक कार चमचमाती हुई, चेंबूर में शिवजी महाराज चौक से नवी मुंबई की तरफ निकली तो देखने वाले देखते ही रह गए। इन कारों की सवारी का मजा ही कुछ और है।

 668 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *