नाला सफाई में चूक
मुंबई। शुक्रवार शाम और शनिवार की बारिश ने मनपा के दावों की पोल खोल दी है। मनपा एम पश्चिम विभाग में करीब एक दर्जन स्थानों पर घुटने भर पानी का सामना चेंबूरकरों को करना पड़ा। भारी बारिश के दौरान यह भी देखने को मिला की कई स्थानों पर गटर की सफाई नहीं हुई है।
इस इन दो दिनों की बारिश में चेंबूर का सेल कॉलोनी (Chembur cell colony), ठक्कर बाप्पा कॉलोनी (Thakkar Bappa colony) के सामने एस जी बर्वे मार्ग, उमरशी बाप्पा चौक (Umarshi Bappa chowk) , झामामल चौक (Jhamamal Chowk) और आशीष सिनेमा (Asish Aheater) के सामने घंटों जल जमाव का नजारा देखने को मिला।
गौरतलब है की बारिश के दौरान वार्ड क्रमांक 151 का जायजा जगत प्रहरी (Jagat Prahari) संवाददाता द्वारा लिया गया। इस वार्ड के पूर्व नगरसेवक गौतम साबले (Gautam Sable) ने बताया की मनपा कर्मियों द्वारा इस बार मानसून से पहले नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण सेल कॉलोनी के साथ- साथ ठक्कर बाप्पा कालोनी और वत्सलाताई नाईक नगर के बीच का एस जी बर्वे मार्ग पर घुटनो तक पानी भरा था।
इस मुद्दे पर स्थानीय भाजपा नगरसेवक राजेश फुलवरिया ने माना की कुछ खामियों के कारण ही इस बार एस जी बर्वे मार्ग पर जल जमाव हुआ है। इसकी तहकीकात की जा रही है। उन्होंने बताया की सोमवार को एस डब्लू डी और मनपा कर्मियों के साथ जल जमाव का निरिक्षण कर इसका समाधान किया जाएगा।
जबकि स्थानीय जनता का कहना है कि मौजूदा नगरसेवक द्वारा ढीलाई बरती जा रही है। जिसके चलते इस मार्ग पर घंटों पानी की निकासी नहीं हो सकी। जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
690 total views, 1 views today