खबर का असर

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। जगत प्रहरी (साप्ताहिक) (Jagat Prahari) समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का जोरदार असर देखा जा रहा है। ”जानलेवा है भाजपा ऑफिस के सामने का गड्ढा” नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद मनपा एम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आए और बीती रात उन गड्ढों को भर दिया।

गौरतलब है कि मनपा के वार्ड क्रमांक 147 में मनपा कर्मियों द्वारा खोदे गए गड्ढे की खबर जगत प्रहरी के अंक 52, दिनांक 16 से 22 अगस्त में प्रकाशित हुआ था। उक्त समाचार के बाद मनपाकर्मी हरकत में आए और गड्ढे को पाटने में लग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार वाशीनाका (Vashinaka) स्थित मनीष विजय काम्पलेक्स (Manish Vijay Complex), साई बाबा मंदिर व भाजपा जनसंपर्क कार्यालय के सामने मनपाकर्मियों ने इस गड्ढे को खोदा था।

खुद के खोदे गए गड्ढे को भरने में मनपाकर्मियों को करीब एक माह से अधिक लग गया। जबकि उक्त गड्ढे से महज चार मीटर की दूरी पर इनका क्षेत्रीय मेंटेनेंस कार्यालय भी है।

 655 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *