एकता की मिसाल बनी इफ्तार पार्टी
सैय्यद एजाज/ मुंबई। कुर्ला पूर्व के संत रविदास समाज हॉल में 14 जून की शाम 18वें रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन उपनगर पत्रकार एसोसिएशन द्वारा संपन्न हुआ। इस पार्टी में शासन व प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवक, नेता, अभिनेता और पत्रकारों की बड़ी जमात ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व स्थित ठक्करबाप्पा कालोनी के संत रविदास समाज हाल में रमजान शरीफ के पावन अवसर पर भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्वी उपनगर के लगभग सभी पत्रकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
आयोजन में प्रमुख रूप से रेलवे के आईजी ए के श्रीवास्तव (आरपीएफ), डीसीपी डॉ विनय कुमार राठौड़, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम वनमाने, विधायक मंगेश कुडालकर, अभिनेता एजाज खान, मनपा एम पशिचम प्रभाग समिति के अध्यक्ष सुभाष सावंत, भाजपा नेता सुभाष मराठे, पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, टीवी पत्रकार जितेंद्र दिक्षित, गणेश ठाकुर, नित्यानंद शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश देसाई एवं भीमदेव राठौड़, सुरेश अत्रि, बृजेश कुमार, दीपक जाधव, आजम लंबित सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इफ्तार पार्टी में आये सभी अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में सचिव मनोज कुलकर्णी, खजांची सैय्यद एजाज के साथ कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रशांत अंकुश राव, सगीर अंसारी, आनंद पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, पंकज गुप्ता, समीर करनुक, प्रशांत बड़े, इजाज खान, लतीफ शेख, राज पाण्डेय, रमाकांत तिवारी, सुरेश दबी ने अहम भूमिका निभाई।
841 total views, 1 views today