सोनपुर रेल मंडल द्वारा चलाया गया विशेष मेगा टिकट जांच अभियान

कुल 4943 मामलों में जुर्माने से 33 लाख 36 हजार की राजस्व प्राप्ति

प्रहरी संवादाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर बीते 21 मई को 14 घंटे तक चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 4943 मामलों से जुर्माने के रूप में 33 लाख 36 हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई।

इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के जन सम्पर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने 22 मई को जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर रेल मंडल प्रशासन उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इसी क्रम में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध सोनपुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीते 21मई को सोनपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक 14 घंटे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में तथा प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों में ऑन बोर्ड गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 4943 मामलों से जुर्माने के रूप में 33 लाख 36 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई। साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप द्वारा टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक भी किया गया।

उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 21 मई तक बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के लगभग 01 लाख 41 हजार मामलों से जुर्माने के रूप में 08 करोड़ 94 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। इन टिकट चेकिंग अभियानों के परिणामस्वरूप स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए।

बताया कि इस टिकट जांच अभियान में सोनपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे। कहा कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान सोनपुर रेल मंडल में आगे भी जारी रहेंगे। सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करती है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *