मामलों का निपटारा पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर-पीडीजे
एस. पी. सक्सेना/बोकारो (बोकारो)। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट परिसर बोकारो स्थित न्याय सदन में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम एवं चेक बाउस से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष मध्यस्थता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के बैनर तले आयोजित पाँच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत 12 सितंबर से होगी, जो 16 सितंबर तक चलेगी।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रजना अस्थाना के दिशा निर्देश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो नीमा रंजना लकड़ा की देख रेख में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में मामलों का निपटारा पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव नीमा रंजना लकड़ा ने बताया कि इस स्पेशल मध्यस्थता अभियान के माध्यम से मोटर वाहन दुर्घटना वादों एवं एनआई एक्ट से संबधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा करना है, ताकि पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।
उन्होंने बताया कि पक्षकारों को इसकी सूचना मोबाइल एवं अन्य साधानों के माध्यम से लगातार दी जा रही है। उन्होने इससे जुड़े सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
149 total views, 1 views today