ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो अनील कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी 27 अप्रैल को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में विशेष लोक अदालत लगाया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी 18 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा पदाधिकारी समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित लोक अदालत में बिजली विभाग से संबंधित मामले और एन आई एक्ट (चेक बाउंस) से संबंधित मामले का निष्पादन किया जाएगा। जिसे लेकर आगामी 21 अप्रैल से ही न्यायालय में मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह विशेष लोक अदालत आगामी 21 से 27 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें जो भी मुवक्किल अपने मामलो का निष्पादन कराना चाहते हैं वे स्वयं या फिर अपने अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में उपस्थित हो कर मामले का निष्पादन करवा सकते है।
131 total views, 1 views today