सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। स्पेशल लोक अदालत कैंप का आयोजन आगामी 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में अंचल कार्यालय नोवामुंडी में आयोजित की गई है। कैंप में सभी तरह के राजस्व से सम्बंधित आवेदन व केस यथा म्यूटेशन, सीमांकन, अतिक्रमण पर परिचर्चा कर निष्पादन की जाएगी।
उक्त जानकारी नोवामुंडी के प्रभारी अंचल अधिकारी सह बीडीओ अनुज बांडो द्वारा देते हुए जनहित में समस्याओं के डिस्पोजल के लिए संबंधित व्यक्तियों को आंमत्रित किया है। बांडो के अनुसार स्पेशल लोक अदालत कैंप लगायी जाएगी। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा किया जायेगा। उन्होंने नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के तमाम जरूरत मंदो से कैंप में शामिल होने की अपील की है।
182 total views, 1 views today