सोनपुर रेल मंडल ने अर्जित की ₹64,410 की आय
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर से गोल्डिंनगंज रूट पर 23 मई को लाल गाड़ी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह विशेष टिकट जांच अभियान टीम द्वारा संचालित किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अभियान के अंतर्गत कुल 138 केस पकड़े गए, जिससे ₹64,410 की आय अर्जित की गई। इस अवधि में कुल 4867 टिकटों की बिक्री हुई, जो पिछले दिवस की 3577 टिकटों की तुलना में 36.06 प्रतिशत अधिक रही। यह वृद्धि टिकट चेकिंग अभियान की प्रभावशीलता को दर्शाती है।
बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान 23 मई को सोनपुर जंक्शन पर 1414 टिकट की बिक्री हुई, जबकि पिछले दिवस मात्र 1256 टिकट बिक्री हुई थी, जो 12.58 प्रतिशत वृद्धि दर्शाती है। इसी तरह परमानंदपुर स्टेशन पर 25 टिकट की बिक्री हुई, जबकि पिछले दिवस महज 15 टिकट की ही बिक्री हुई थी जो 66.67 प्रतिशत वृद्धि है। इस क्रम में नयागांव स्टेशन पर 259 टिकट की बिक्री हुई, जबकि पिछले दिवस 237 हुई थी, यह 9.28 प्रतिशत वृद्धि है। शीतलपुर रेलवे स्टेशन पर 424 टिकटों की बिक्री हुई जबकि पिछले दिवस 307 हुई थी।
इस क्रम में दिघवारा में 1378 टिकट बिके। पिछले दिवस 1241 टिकटों की बिक्री हुई थी। अवतार नगर स्टेशन पर 47 टिकटों की बिक्री हुई, जबकि पिछले दिवस 45 ही बिके थे। बड़ा गोपाल स्टेशन पर 343 टिकट बिक्री हुए, जबकि पिछले दिवस 280 की बिक्री हुई थी। इसी तरह गोल्डिंनगंज स्टेशन पर 977 टिकट बिके, बीते दिवस 196 की ही बिक्री हुई थी।
रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों से अपील किया गया है कि वे हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करें और भारतीय रेलवे की सेवाओं का सदुपयोग करें।
32 total views, 32 views today